उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ीः पूर्व ग्राम प्रधान को मिलेगा भारत-नेपाल समरसता अवॉर्ड - पौड़ी के पूर्व ग्राम प्रधान को मिलेगा अवार्ड

पौड़ी के कैन्यूर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान आनंद सिंह को 29 दिसंबर को इंडो नेपाल समरसता अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इस अवार्ड को भारत के 150 ग्राम प्रधानों को काठमांडू में दिया जाएगा.

pauri village head
पूर्व ग्राम प्रधान आनंद

By

Published : Dec 26, 2019, 10:47 AM IST

Updated : Dec 26, 2019, 2:51 PM IST

पौड़ी:जिले के थलीसैंण ब्लॉक के कैन्यूर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान आनंद सिंह को उत्कृष्ट कामों के लिए सम्मानित किया जाएगा. उन्हें 29 दिसंबर को इंडो-नेपाल समरसता अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इस अवॉर्ड में भारत के 150 ग्राम प्रधानों का एक शिष्टमंडल काठमांडू जाएगा.

जानकारी के अनुसार, काठमांडू अंतरराष्ट्रीय मंच और इंडो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में भारत के 150 ग्राम प्रधानों का शिष्टमंडल 29 दिसंबर को काठमांडू में आयोजित होने वाले भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन में सभी जनप्रतिनिधियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए इंडो-नेपाल समरसता अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:पुलिस ने एक घर से बरामद किए 40 कछुए, एक आरोपी गिरफ्तार

29 दिसंबर को भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का आयोजन किया जाना है, जो नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित होगा. इस सम्मेलन में भारत से करीब 150 ग्राम प्रधानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा. वहीं, जिले के थलीसैंण ब्लॉक के ग्राम प्रधान आनंद सिंग नेगी को भी सम्मानित किया जाएगा, जोकि अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी प्रेरणा के स्त्रोत बनेंगे.

पूर्व ग्राम प्रधान आनंद सिंह के चयन के बाद क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में पूरी ईमानदारी के साथ उत्कृष्ट कार्य करने चाहिए. इन्हीं कार्यों का परिणाम है कि पौड़ी से आनंद सिंह का चयन काठमांडू में होने वाले सांस्कृतिक संघ सम्मेलन के लिए हुआ है.

Last Updated : Dec 26, 2019, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details