उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायती राज एक्ट के विरोध में कांग्रेसी पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कही ये बात - त्रिवेंद्र सरकार

20 अगस्त को पौड़ी के कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय सत्याग्रह किया जाएगा. त्रिवेंद्र सरकार की ओर से जो यह एक्ट पेश किया गया है, उसके विरोध में एक दिवसीय सत्याग्रह किया जाएगा.

कांग्रेसी पूर्व विधायक गणेश गोदियाल

By

Published : Aug 14, 2019, 11:35 PM IST

श्रीनगर : श्रीनगर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का विरोध किया है. गोदियान ने सरकार की ओर से पंचायती राज एक्ट में किए गए संशोधन का विरोध करते हुए कहा है कि सरकार जनता और प्रत्याशियों पर नियम थोप रही है.

पंचायती राज एक्ट के विरोध में कांग्रेसी पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कही ये बात.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पंचायत के लिए शिक्षा के जो मानक रखे गए हैं वही नियम विधायक व सांसदों के लिए भी तय होने चाहिए. साथ ही दो से अधिक संतान वाले को चुनाव लड़ने से वंचित करने के पीछे भी कोई सकारात्मक कारण देखने को नहीं मिल रहा.

पढ़ें:पृथ्वी की कक्षा से बाहर निकला चंद्रयान 2, पहुंच रहा चंद्रमा के करीब
गोदियाल ने कहा कि सरकार की ओर से पंचायती राज एक्ट में जो संसोधन किया गया है. उसमे बहुत से बिंदुओं को स्पष्ट नहीं किया गया है. इसमें बहुत सी खामियां भी देखने को मिल रही हैं. सरकार को पहले से इस एक्ट को स्पष्ट करनी चाहिए थी, फिर जाकर विधेयक को पेश किया जाना चाहिए था. आगामी 20 अगस्त को पौड़ी के कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय सत्याग्रह किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details