उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-चीन विवाद पर हरक सिंह रावत बोले- सीमांत जिलों की सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित - कोटद्वार हिंदी न्यूज

उत्तराखंड राज्य का अधिकांश क्षेत्र चीन सीमा से लगा हुआ है. चीन के साथ बिगड़ते रिश्ते को लेकर अब उत्तराखंड सरकार व सीमांत जिलों के लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. ऐसे में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार खुफिया एजेंसियों से रिपोर्ट लेकर लगातार भारत सरकार के संपर्क में है.

Kotdwar latest news
वन मंत्री हरक सिंह रावत

By

Published : Jun 21, 2020, 3:35 PM IST

कोटद्वार:भारत-चीन के बिगड़ते रिश्तों को देखते हुए अब उत्तराखंड राज्य के सीमांत जिलों के लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. क्योंकि साल 1962 के युद्ध में भी उत्तराखंड के सीमांत जिले प्रभावित हुए थे. उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी जनपद चीन सीमा से लगे हुए हैं. उत्तराखंड सरकार की खुफिया एजेंसी भी इन जिलों में सक्रिय हो गई है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि सरकार खुफिया एजेंसियों से रिपोर्ट लेकर लगातार भारत सरकार के संपर्क में है, सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत सरकार की है.

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्य का अधिकांश क्षेत्र चाइना बॉर्डर से लगा है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार सचेत है. भारत सरकार भी इस मामले में गंभीर है. सीमा पर फोर्स लगा दी गई है. सीमा की गतिविधियों पर राज्य सरकार की खुफिया एजेंसी नजर बनाए हुए है. हर अपडेट भारत सरकार को समय-समय पर दी जा रही है.

सीमांत जिलों को लेकर उत्तराखंड सरकार चिंतित

पढ़ें- गलवान हिंसा : तीनों सेनाओं को चीन की हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश

बता दें, पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. 15 जून को चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से भारत की तीनों सेनाओं ने एलएसी पर डेरा डाल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details