कोटद्वार: मालन नदी में हो रहे खनन पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टरों को मय खनन सामग्री के साथ पकड़ा है. कोटद्वार में खनन की शिकायत कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी ने वन संरक्षक शिवालिक राजीव धीमान से की थी. जिसके बाद लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज में बहने वाली मालन नदी में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टरों से लगभग 3 लाख रुपए का जुर्माना वसूला.
कोटद्वार में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन में लगे 6 ट्रैक्टर सीज - कोटद्वार में वन विभाग ने अवैध खनन में लिप्त 6 ट्रैक्टरों को पकड़ा
मालन नदी में हो रहे खनन पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टरों को मय खनन सामग्री के साथ पकड़ा है.
कोटद्वार में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
लैंसडाउन वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी दिनकर तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन एवं अवैध पातन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. कोटद्वार रेंज के नव नियुक्त रेंज अधिकारी ने बताया कि 6 जुलाई से अब तक 12 ट्रैक्टर सीज किए गए हैं.
पढ़ें: किन्नर के साथ स्कूटर पर घूम रहा था पति, पत्नी ने सरेराह चप्पलों से की पिटाई