श्रीनगर:राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन एक फूड कमेटी गठित करने जा रहा है. जो कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बेस अस्पताल में मरीजों और यहां के हॉस्टलों में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता परखने का कार्य करेगी. ये चार सदस्यीय कमेटी हर महीने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भोजन के संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. साथ ही भोजन की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप न होने पर संबंधित फर्म के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
श्रीनगर: राजकीय मेडिकल कॉलेज में फूड कमेटी का गठन, भोजन की गुणवत्ता पर रखेगी नजर - Srinagar hindi samachar
राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एक चार सदस्यीय फूड कमेटी का गठन किया है, जिसका कार्य मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन पर विशेष नजर रखना और अपनी हर महीने अपनी रिपोर्ट प्राचार्य को सौंपेंगी.
चार सदस्यीय कमेटी का गठन
ये भी पढ़ें: ननकाना साहिब हमला: सिख समाज में आक्रोश, फूंका पाकिस्तान सरकार का पुतला
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने बताया कि चार सदस्यीय फूड कमेटी में कम्युनिटी मेडिसिन, जरनल मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी और वरिष्ठ नर्सिंग कर्मचारियों को शामिल किया गया है. ये कमेटी मरीजों के डाइट चार्ट के अलावा भोजन की गुणवत्ता की जांच करेगी.
Last Updated : Jan 6, 2020, 9:49 AM IST