पौड़ी: गढ़वाल मंडल के प्रतिभावान शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए पौड़ी प्रेक्षागृह में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने शिक्षकों को सम्मानित किया. शिक्षा व्यापारी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 48 शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
शिक्षकों को किया गया सम्मानित अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से कुछ समय पूर्व एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें कला, संगीत, वादन, लोकनृत्य श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने सम्मानित किया.
नरेंद्र सिंह नेगी ने शिक्षकों को किया सम्मानित ये भी पढ़ें:कुंभ मेलाधिकारी के खिलाफ नगर निगम बोर्ड बैठक में निंदा प्रस्ताव पास, जानिए क्या है वजह ?
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से शिक्षकों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को बाहर निकालना था. साथ ही शिक्षा के स्तर में भी बढ़ोतरी करना था. उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों को आज सम्मानित किया गया है. वह अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणा बनेंगे. साथ ही उनके विद्यालय में भी एक बेहतर और स्वस्थ माहौल की शुरुआत होगी, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में जरूर सुधार आएगा.