उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युद्धस्थल बना श्रीनगर जल निगम ऑफिस, ठेकेदार-इंजीनियर के बीच जबरदस्त तू-तू मैं-मैं, ठेकेदार को किया लॉक - fight between contractor and executive engineer

श्रीनगर जल निगम कार्यालय में निगम के एक ठेकेदार और निगम के अधिशासी अभियंता के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. हंगामा इतना बढ़ा कि अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार को कमरे में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया. पुलिस को बुलाने के बाद मामला शांत हुआ. दोनों पक्ष एक दूसरे पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : Sep 8, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 3:47 PM IST

श्रीनगर: जल निगम कार्यालय युद्धस्थल में तब्दील हो गया जब निगम के एक ठेकेदार और निगम के अधिशासी अभियंता के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई. हंगामा इतना बढ़ा कि अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार को कमरे में बंद (executive engineer locked contractor in room) कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया. पुलिस को बुलाने के बाद हालात कुछ सामान्य हो सके. अब दोनों पक्ष एक दूसरे पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

ठेकेदार सुशील जोशी (Contractor Sushil Joshi) का कहना है कि उन्होंने पाबौ ब्लॉक में निगम की योजना में पंप बनाने का कार्य किया था. ये काम 6 महीने पहले कर दिया गया था. अब जब वो अपनी पेमेंट के लिए निगम कार्यालय पहुंचे और संबंधी अधिशासी अभियंता से की तो उन्होंने उनसे बदतमीजी की, उनको कमरे में बंद कर दिया और बाहर से ताला लगा दिया.

युद्धस्थल बना श्रीनगर जल निगम ऑफिस.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में टेंट लगाने के दौरान पांच बच्चों को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती

वहीं, पूरे मामले में अधिशासी अभियंता जल निगम आरसी मिश्रा (Executive Engineer Jal Nigam RC Mishra) ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि संबंधित ठेकेदार को जो काम दिया था वो मानकों के मुताबिक पूरा नहीं किया गया था. जब उनसे इस पर सवाल पूछा गया तो ठेकेदार प्रधान द्वारा दिया एक पत्र दिखाने लगे जो नियम अनुसार मान्य नहीं है. जब उनका पेमेंट रोकने की बात कही गयी तो वो बदतमीजी करने लगे, जिस कारण मजबूरन उन्हें कमरे में बंद करना पड़ा.

Last Updated : Sep 8, 2022, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details