श्रीनगर: अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) को दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों को ठोस सजा न मिलने पर परिजनों से लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. पूरे मामले में युवा एक बार फिर सड़कों पर उतरने की बात कह रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर अंकिता के पिता वीरेंद्र ने एसआईटी की जांच रिपोर्ट पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मामले की लीपापोती करने में जुटी है. उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि वनंत्रा रिजॉर्ट में जिस वीआईपी को आना था वो भाजपा या संघ पृष्ठ भूमि का हो सकता है. तभी सरकार रिजॉर्ट में आने वाले वीआईपी का नाम उजागर करने से डर रही है.
श्रीनगर पहुंचे अंकिता भंडारी के परिजनों से गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र नेता व नव नियुक्त छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अंकिता को न्याय न मिलने पर आक्रोश जताया. अंकिता के परिजनों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई जांच व आरोपियों का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है. अंकिता भंडारी के पिता का कहना है कि शुरुआत में प्रदेश के मुखिया समेत तमाम बड़े आला अधिकारी उनसे संपर्क कर निष्पक्ष जांच करवाने समेत सकारात्मक कार्रवाही का आश्वासन दे रहे थे, लेकिन अब न तो प्रदेश के मुखिया मामले की सुध ले रहे हैं और न ही एसआईटी वाले इस मामले की सही से जांच कर रहे हैं.
पढे़ं-अंकिता हत्याकांड में एसआईटी को अभी भी FSL रिपोर्ट का इंतजार, कोर्ट में दाखिल की जाएगी मजबूत चार्टशीट