उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता हत्याकांड: पिता ने सरकार पर लगाया मामले को दबाने का आरोप, कहा- दबाव में काम कर रही SIT - Ankita Bhandari murder case

अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) की जांच पर पिता वीरेंद्र बिष्ट ने ही सवाल खड़े कर दिये हैं. अंकिता भंडारी के पिता ने कहा सरकार मामले में लीपापोती करने में जुटी है. वहीं, गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कल विशाल आक्रोश रैली (Outrage rally to get justice for Ankita) की बात कही है.

Etv Bharat
पिता ने सरकार पर लगाया मामले को दबाने का आरोप

By

Published : Nov 23, 2022, 5:23 PM IST

श्रीनगर: अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari murder case) को दो महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों को ठोस सजा न मिलने पर परिजनों से लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. पूरे मामले में युवा एक बार फिर सड़कों पर उतरने की बात कह रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर अंकिता के पिता वीरेंद्र ने एसआईटी की जांच रिपोर्ट पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मामले की लीपापोती करने में जुटी है. उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि वनंत्रा रिजॉर्ट में जिस वीआईपी को आना था वो भाजपा या संघ पृष्ठ भूमि का हो सकता है. तभी सरकार रिजॉर्ट में आने वाले वीआईपी का नाम उजागर करने से डर रही है.

श्रीनगर पहुंचे अंकिता भंडारी के परिजनों से गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र नेता व नव नियुक्त छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अंकिता को न्याय न मिलने पर आक्रोश जताया. अंकिता के परिजनों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई जांच व आरोपियों का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है. अंकिता भंडारी के पिता का कहना है कि शुरुआत में प्रदेश के मुखिया समेत तमाम बड़े आला अधिकारी उनसे संपर्क कर निष्पक्ष जांच करवाने समेत सकारात्मक कार्रवाही का आश्वासन दे रहे थे, लेकिन अब न तो प्रदेश के मुखिया मामले की सुध ले रहे हैं और न ही एसआईटी वाले इस मामले की सही से जांच कर रहे हैं.

अंकिता के पिता ने सरकार पर लगाया मामले को दबाने का आरोप.

पढे़ं-अंकिता हत्याकांड में एसआईटी को अभी भी FSL रिपोर्ट का इंतजार, कोर्ट में दाखिल की जाएगी मजबूत चार्टशीट

अंकिता के पिता का कहना है अभी तक वीआईपी के नाम का खुलासा न होने के पीछे किसी प्रभावशाली व्यक्ति का हाथ ही. इधर. गढ़वाल विवि के छात्र नेताओं ने कहा अंकिता को न्याय दिलाने व दोषियों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर वे आंदोलन करेंगे. इसी कड़ी में गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र कल विशाल आक्रोश रैली (Outrage rally to get justice for Ankita) का आयोजन करेंगे.

पढे़ं- अंकिता हत्याकांड: धरने पर परिजन, बेटी को याद करके फफक पड़ी मां, कहा- अब हो CBI जांच और नार्को टेस्ट

बता दें गौर हो कि, पौड़ी जिले के यमकेश्वर में स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में 19 वर्षीय अंकिता भंडारी बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी. 18 सितंबर 2022 की रात वो रिजॉर्ट से अचानक लापता हो गई थी. अंकिता की गुमशुदगी के मामले में 23 सितंबर को पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों की निशानदेही पर ही पुलिस ने 24 सितंबर को अंकिता का शव नहर से बरामद किया था. इस मामले में पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित गिरफ्तार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details