श्रीनगर: टीवी सीरियल 'उतरन' (tv serial Uttaran) से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashmi Desai) इन दिनों देवभूमि उत्तराखंड आई हुई हैं. वो धारी देवी मंदिर में स्पॉट की गई हैं. रश्मि देसाई बड़ी सादगी से अपने दोस्तों के संग मंदिर परिसर पहुंची, लेकिन उन्हें तब तक वहां कोई पहचान तक नहीं पाया. उन्होंने मंदिर में पहुंच कर मां भगवती धारी देवी (Srinagar Dhari Devi Temple) की पूजा अर्चना की और प्रसाद लेकर बदरीनाथ व केदारनाथ यात्रा के लिए रवाना हो गयीं.
मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई उत्तराखंड के इस मंदिर में हुईं स्पॉट, फैन के साथ खिंचाई फोटो
टीवी सीरियल 'उतरन' (tv serial Uttaran) से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashmi Desai) इन दिनों देवभूमि उत्तराखंड आई हुई हैं. रश्मि देसाई ने मां धारी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की, जिसके बाद वो बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गईं.
इस दौरान उन्हें वहां स्थानीय जनप्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा देवी ने उन्हें पहचान लिया. जिसपर उन्होंने रश्मि देसाई (famous actors rashmi desai) को अपने साथ फोटो खींचने ओर ऑटोग्राफ देने की बात कही. रश्मि ने भी अपनी फैन को निराश नहीं किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई. पूजा देवी ने बताया कि रश्मि धारी देवी आई हुई थीं, उन्होंने यहां पूजा अर्चना की और वे इसके बाद बदरीनाथ के लिए रवाना हो गयीं.
पढ़ें-उत्तराखंड ने ब्रांड एंबेसडर बनाकर बरसाया प्यार, मगर बेवफा निकले धोनी, विराट और अक्षय कुमार
रश्मि देसाई भारतीय टेलीविजन की दुनिया की एक जानीमानी अदाकारा हैं. टेलीविजन में काम करने से पहले उन्होंने कुछ कम बजट की फिल्म भी की हैं. टेलीविजन की दुनिया में उन्हें अपार सफलता सीरियल उतरन से मिली. इस सीरियल में उन्होंने तपस्या का एक अहम किरदार निभाया था. इस धारावाहिक में रश्मि ने एक नकारात्मक भूमिका अदा की थी. अपने एक्टिंग टैलेंट के कारण उन्होंने बहुत जल्दी दर्शकों के दिल में अहम पहचान बना ली और 2018 तक वे भारतीय टेलीविजन की एक महंगी अदाकारा के रूप में जानी जाने लगी. रश्मि ने कई रियलिटी शो भी किये. वर्ष 2019 में प्रसारित होने वाले बिग बॉस 13 में भी वे नजर आई थी.