उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कीर्तिनगर में आवाजाही और पानी सप्लाई बंद होने से धरने पर बैठे परिवार - लॉकडाउन

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था ने स्थानीय लोगों का मुसीबत बढ़ा दी है. जिसके चलते स्थानीय लोग धरने पर बैठ गए हैं.

kirtinagar
परिजन

By

Published : May 10, 2020, 5:29 PM IST

Updated : May 10, 2020, 7:18 PM IST

श्रीनगर: कीर्तिननगर ब्लॉक के रानीहाट के दो परिवार बच्चों समेत धरने पर बैठे हैं. धरने पर बैठे परिवारों का आरोप है कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था ने उनके आने-जाने के रास्ते बंद कर दिए हैं. साथ ही पानी की आपूर्ति करने वाली पाइप लाइनों को खंडित कर दिया है. जिससे परिवार वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पानी सप्लाई बंद होने से धरने पर बैठे परिवार.
बता दें कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य चौरास क्षेत्र में बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है, लेकिन रानीहाट में कार्य कर रही कार्यदायी संस्था पर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि जब से इस इलाके में रेलवे ने कार्य शुरू किया है तब से उनके आने जाने के रास्ते बंद हो गए हैं. साथ ही पीने के पानी की पाइप लाइन भी ठप हो गई है. जिससे उन्हें सैकड़ों किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है.

पढ़ें:Mother's Day: 'लॉकडाउन में काम आई मां की दी सीख'

वहीं, रानीहाट निवासी आसा देवी और देवेद्र गौडं का कहना है कि उनके आवागमन के रास्ते बंद हो गए हैं. जबकि, पानी की पाइप लाइन टूटने के कारण वो पानी पीने से भी महरूम रह रहे हैं. उन्होंने जल्दी ही प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : May 10, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details