पौड़ी: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद जनपद पौड़ी के राठ क्षेत्र के करीब 200 गांवों में 30 घंटों तक विद्युत आपूर्ति ठप रही. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, विद्युत विभाग ने सब स्टेशन में आई खराबी को आखिरकार ठीक कर दिया. जिसके बाद विद्युत आपूर्ति दोबारा बहाल हो गई है.
वहीं, विद्युत विभाग का कहना है कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति करने वाली लाइन पेड़ गिरने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसे काफी मशक्कत के बाद ठीक कर लिया गया है. क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर ली गई है.
ये भी पढ़ें:हादसे के बाद भी नहीं जागा दून नगर निगम, खतरा बने 'खड़े' कई गिरासू भवन
जनपद पौड़ी के राठ क्षेत्र स्थित पाबौ, पैठाणी, स्योली, कंडारस्यूपट्टी, सैंजी, ढाईजुली पट्टी सहित क्षेत्र के करीब 200 गांवों में 30 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही. क्षेत्र में सब स्टेशन चिपलघाट से विद्युत आपूर्ति सुचारू होती है, लेकिन बुधवार सुबह तीन बजे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी. जिससे क्षेत्र के गांवों में अंधेरा छाया रहा.
ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत आपूर्ति ठप होने से क्षेत्र के लोगों को खासी परेशानियों सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लॉकडाउन में बच्चों की ऑनलाइन क्लास बाधित हो रही है. वहीं, इस मामले में पौड़ी एसडीओ ई. आरपी नौटियाल ने कहा कि क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने से फाल्ट आ गया था. जिसे सुधार लिया गया है. अब क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है.