पौड़ी: प्रदेश में शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. कहीं-कहीं स्कूलों में छात्र तो हैं, लेकिन शिक्षकों के अभाव में उनकी शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, जिसके चलते स्कूलों के परीक्षा परिणाम में भी गिरावट देखी जा रही है. अब पौड़ी जिले के विभिन्न विद्यालयों में केंद्र सरकार द्वारा वर्चुअल क्लासेज (ई-लर्निंग क्लासेज) चलाई जा रही है, जिससे छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिल सके. इसकी शुरुआत जिले के 70 विद्यालयों में हो चुकी है.
उत्तराखंड बनने के बाद अच्छी शिक्षा के लिए लोगों ने तेजी से शहरों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया. इसका आलम ये रहा कि आज हमारे गांव के गांव खाली हो गए हैं. वर्तमान स्थिति की अगर बात की जाए तो बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर एक या दो शिक्षकों के भरोसे ही पूरा विद्यालय चल रहा है. इसके चलते शिक्षा के स्तर में गिरावट आना भी लाजमी है, शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए ई-लर्निंग क्लास की मदद से छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है. जिन विद्यालयों में लंबे समय से शिक्षकों की कमी चल रही है और यहां पर नए पद नहीं भरे जा रहे हैं, उन विद्यालयों में ई-लर्निंग क्लास की मदद से शिक्षा दी जा रही है.