उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिलगाड़ नदी में कृत्रिम झील बनाने की तैयारी कर रही नगर पालिका - कोटद्वार की मुख्य न्यूज

दुगड्डा नगर पालिका के द्वारा खोह नदी की सहायक नदी सिलगाड़ नदी में कृत्रिम झील बनाने का प्रस्ताव बनाया गया है. जिसके लिए बेंगलुरु से आयी टीम ने सर्वे भी कर लिया है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद ही झील का निर्माणकार्य शुरू किया जाएगा.

Artificial Lake News from Silgad River Water
सिलगाड़ नदी

By

Published : Jan 12, 2020, 5:43 PM IST

कोटद्वार: दुगड्डा नगरपालिका की पहल के चलते खोह नदी की सहायक सिलगाड़ नदी में कृत्रिम झील बनाने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. नगर पालिका के द्वारा इसके लिए प्रस्ताव भी बना लिया गया है. वहीं, बेंगलुरु से आई टीम ने खोह नदी की सहायक नदी में सर्वे भी पूरा कर लिया है. शासन से स्वीकृति मिलने के बाद कृत्रिम झील बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा. झील बनते ही नगर पालिका की आय में वृद्धि होगी साथ ही नगर क्षेत्र में व्यापारियों के व्यापार में भी वृद्धि होने की संभावना है.

सिलगाड़ नदी में बनाई जाएगी कृत्रिम झील.

नगर पालिका अध्यक्ष भावना चौहान ने बताया कि बेंगलुरु से आई सर्वे की टीम ने सिलगाड़ नदी में चूनाधार और सिमलचौड़ ग्राम सभा के समीप झील बनाने के लिए सर्वे किया है. लेकिन पालिका झील उसी स्थान पर बनाना चाहती है जहां से पालिका की आय में भी बढ़ोतरी हो साथ ही नगर में व्यापार को भी इजाफा मिले.

ये भी पढ़ें:बदहाल स्थिति में थत्यूड़ बाजार की सड़क, PWD और प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश

पालिक अध्यक्ष ने बताया कि इस प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति मिलने के बाद कृत्रिम झील का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details