कोटद्वार: दुगड्डा नगरपालिका की पहल के चलते खोह नदी की सहायक सिलगाड़ नदी में कृत्रिम झील बनाने का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है. नगर पालिका के द्वारा इसके लिए प्रस्ताव भी बना लिया गया है. वहीं, बेंगलुरु से आई टीम ने खोह नदी की सहायक नदी में सर्वे भी पूरा कर लिया है. शासन से स्वीकृति मिलने के बाद कृत्रिम झील बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा. झील बनते ही नगर पालिका की आय में वृद्धि होगी साथ ही नगर क्षेत्र में व्यापारियों के व्यापार में भी वृद्धि होने की संभावना है.
नगर पालिका अध्यक्ष भावना चौहान ने बताया कि बेंगलुरु से आई सर्वे की टीम ने सिलगाड़ नदी में चूनाधार और सिमलचौड़ ग्राम सभा के समीप झील बनाने के लिए सर्वे किया है. लेकिन पालिका झील उसी स्थान पर बनाना चाहती है जहां से पालिका की आय में भी बढ़ोतरी हो साथ ही नगर में व्यापार को भी इजाफा मिले.