उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी, ड्रग इंस्पेक्टर ने खामियां दूर करने के लिए दी मोहलत

पौड़ी में ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच (Drug Inspector Raids Three Medical Shops) गया. निरीक्षण में उन्होंने एक्सपायरी दवाओं की गहनता से जांच की. साथ ही दवाओं की खरीद व बिक्री से संबंधित दस्तावेज भी खंगाले. उन्होंने एक हफ्ते के भीतर खामियों को दूर करने की हिदायत दी.

Drug Inspector Raid Medical Store
पौड़ी में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी

By

Published : Sep 16, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 4:46 PM IST

पौड़ीः औषधि निरीक्षक यानी ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने पौड़ी में विभिन्न मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टोरों में रखी एक्सपायरी दवाओं की गहनता से जांच की गई. हालांकि, किसी भी मेडिकल स्टर में एक्सपायरी डेट की दवा नहीं मिली. वहीं, निरीक्षक ने सभी मेडिकल स्टोरों पर 10 दिनों के भीतर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए.

दरअसल, पौड़ी में औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार (Drugs Inspector Sudhir Kumar) ने विभिन्न दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण (Drug Inspector Raid Medical Store) किया. इस दौरान उन्होंने तीन दुकान भारत मेडिकल, सृष्टि मेडिकल और हिमालयन मेडिकल स्टोर में दवाओं की गहनता से जांच की. साथ ही दवाओं की खरीद-बिक्री पत्रावलियां भी खंगाले. उन्होंने बताया कि सृष्टि मेडिकल स्टोर में मानकों की कुछ अनदेखी पाई गई.

पौड़ी में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में गलती से जहर गटक गया किशोर, अस्पताल पहुंचाने से पहले ही मौत

ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि सृष्टि मेडिकल स्टोर (Srishti Medical Store) में फार्मासिस्ट और सीसीटीवी कैमरे नहीं थे. इसके अलावा भारत मेडिकल का लाइसेंस भी रिन्यूवल नहीं हुआ था. जिस पर औषधी निरीक्षक ने दोनों स्टोरों को फिलहाल एक हफ्ते के भीतर सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने को कहा. वहीं, उन्होंने कहा कि तय समय के भीतर मानक पूरे नहीं हुए तो मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.

Last Updated : Sep 16, 2022, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details