उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: सड़क हादसे का जिम्मेदार वाहन चालक गिरफ्तार - श्रीनगर हादसा समाचार

श्रीनगर में सड़क हादसे का जिम्मेदार वाहन चालक गिरफ्तार कर लिया गया है. पंच पीपल के पास हुए हादसे में गुरमीत पंवार नाम के युवक की मौत हो गई थी.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : Aug 12, 2020, 10:57 AM IST

श्रीनगर:श्रीयंत्र टापू इलाके में यूटिलिटी वाहन और बाइक की टक्कर हो गई थी. इसमें बाइक चालक युवक (28) की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर के बाद यूटिलिटी चालक पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पुलिस द्वारा यूटिलिटी चालक को पकड़ लिया गया है. वाहन को भी सीज कर दिया गया है.

वाहन चालक को किया गिरफ्तार.
हादसे के बाद गुरमीत को अस्पताल ले जाया गया था. गुरमीत को अस्पताल ले जाने वाले होटल संचालक समीर ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा काफी लापरवाही की गई. कोई भी सीनियर डॉक्टर गुरमीत को देखने नहीं आया. सिर्फ जूनियर डॉक्टर को फोन पर सलाह दी जा रही थी. समीर ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग उठाई है. उन्होंने अस्पताल में हुई लापरवाही को भी गुरमीत की मौत की वजह बताया है.

पढ़ें:मसूरी-कैंपटी मार्ग भूस्खलन के कारण कई दिनों से बंद, लोग परेशान

श्रीनगर के कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद यूटिलिटी चालक को पकड़ लिया गया है. वाहन को भी सीज किया गया है. उन्होंने पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details