पौड़ी: शहर में हुई मूसलाधार बारिश ने प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है. नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग की ओर से शहर में बनाई गई नालियां बंद हो चुकी हैं. जिससे बारिश के पानी की निकासी न होने से पानी सड़कों आ रहा है. साथ ही नालियों का सारा मलबा भी सड़कों पर फैल गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून की पहली तेज बारिश से ही जिला प्रशासन की सारी पोल खुल गई है. जिससे विभाग द्वारा तैयारियों का दावा फीका पड़ गया है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग की तरफ से नालियों को सही तरीके से नहीं बनाया गया. जिससे अब बरसात के बाद सारी गंदगी सड़कों पर दिखने लगी है. जिसके बाद लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.