उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश ने खोली पालिका और PWD के दावों की पोल, सड़कों पर बह रहा बरसात का पानी - सड़कों पर पानी

मानसून की पहली तेज बारिश से ही जिला प्रशासन की सारी पोल खुल गई है. जिससे विभाग द्वारा तैयारियों का दावा फीका पड़ गया है. लोगों का कहना है कि नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग की तरफ से नालियों को सही तरीके से नहीं बनाया गया.

पौड़ी में हुई तेज बारिश

By

Published : Jul 7, 2019, 11:02 AM IST

पौड़ी: शहर में हुई मूसलाधार बारिश ने प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलकर रख दी है. नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग की ओर से शहर में बनाई गई नालियां बंद हो चुकी हैं. जिससे बारिश के पानी की निकासी न होने से पानी सड़कों आ रहा है. साथ ही नालियों का सारा मलबा भी सड़कों पर फैल गया है.

पौड़ी में हुई तेज बारिश

स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून की पहली तेज बारिश से ही जिला प्रशासन की सारी पोल खुल गई है. जिससे विभाग द्वारा तैयारियों का दावा फीका पड़ गया है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग की तरफ से नालियों को सही तरीके से नहीं बनाया गया. जिससे अब बरसात के बाद सारी गंदगी सड़कों पर दिखने लगी है. जिसके बाद लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-कैंटीन संचालक से अज्ञात लोगों ने की मारपीट, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश चंद्र काला ने बताया कि जनपद पौड़ी में बारिश को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यदि किसी भी क्षेत्र से कोई सूचना उन्हें प्राप्त होती है, तो तुरंत ही राहत और बचाव कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों को किसी प्रकार की कोई घटना में तुरंत आपदा कंट्रोल रूम सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details