श्रीनगर: प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने खिर्सू ब्लॉक के बुदेशु में आयोजित 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना के एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम को जिला प्रशासन के तत्वाधान में महिला सशक्ति एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की थीम 'घौर की पछयाण नौनी कु नौ' थी, जिसका शुभारंभ धन सिंह रावत ने किया.
इस मौके पर मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला प्रशासन की अभिनव पहल 'घौर की पछयाण नौनी कू नौ' अर्थात घर की पहचान बालिका का नाम योजना की प्रशंसा की. उन्होंने कहा आज के समाज में महिलाओं और बालिकाओं को और अधिक सशक्त बनाये जाने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही महिला समूहों द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों की आर्थिकी को सशक्त और सुदृढ़ बनाने के लिए सरकारी तंत्र को भी एकजुट होकर कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं.
पढ़ें- रेजांग ला की ठंडी चोटियों में गोलियों की आवाज से दम तोड़ती सच्चाई
धन सिंह रावत ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के कुशल नेतृत्व से राज्य सरकार ने महिलाओं को पैतृक भूमि में हक दिलाकर उत्कृष्ट काम किया है. इससे महिलाओं को पुरूषों के बराबर हक मिल सकेंगे. महिलाओं के नाम भी संपत्ति की रजिस्ट्री होगी. जिससे वे अपने व्यवसाय के लिए ऋण इत्यादि भी आसानी से ले सकेंगी.