उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयाग पुलिस ने 101 गांव लिए गोद, अपने वेतन से देंगे राशन - कोविड-19 समाचार

लॉकडाउन के दौरान देवप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवप्रयाग व नरेंद्रनगर ब्लॉक की 48 ग्राम पंचायतों के 101 गांवों को पुलिस ने गोद लेने का निर्णय लिया है. इन गांवों में राशन व चिकित्सा की व्यवस्था पुलिस स्टाफ अपने वेतन से करेगा.

corona lockdown devprayag tehri updates,देवप्रयाग पुलिस टिहरी ने गांवों को लिया गोद
देवप्रयाग पुलिस ने 101 गांवों को लिया गोद.

By

Published : Apr 15, 2020, 2:55 PM IST

श्रीनगर: लॉकडाउन के दौरान हर व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचें इसको लेकर थाना प्रभारी देवप्रयाग ने एक सराहनीय पहल की है. देवप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवप्रयाग व नरेंद्रनगर ब्लॉक की 48 ग्राम पंचायतों के 101 गांवों को पुलिस ने गोद लेने का निर्णय लिया है. इन गांवों में राशन व चिकित्सा की व्यवस्था पुलिस स्टाफ अपने वेतन से करेगा.

देवप्रयाग पुलिस ने 101 गांवों को लिया गोद.

थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि समस्त पुलिस स्टाफ ने लॉकडाउन की स्थिति में अपनी मर्जी से यह निर्णय लिया है. थाने के 24 सिपाहियों ने अपने वेतन से धनराशि देने का निर्णय किया है. बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है.

यह भी पढ़ें-लक्सर: डीएम और एसएसपी ने किया राहत शिविरों का निरीक्षण

इस लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए समाज का हर वर्ग सामने आ रहा है. कई संस्थाएं जरूरमंदों को भोजन करा रही हैं. कई लोग व संस्थाएं मास्क का भी वितरण कर रही हैं. लेकिन देवप्रयाग पुलिस का ये अभियान सबसे हटकर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details