श्रीनगर: देवप्रयाग बाजार में अलकनंदा नदी पर पुराने पुल (Devprayag Alaknanda River Bridge) पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद किए जाने पर स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी (Devprayag MLA Vinod Kandari) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात की. साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी को लोगों की समस्या से अवगत कराया.
देवप्रयाग MLA ने सीएम धामी से की मुलाकात, अलकनंदा नदी पर नए पुल के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति
देवप्रयाग में अलकनंदा नदी पर पुराने पुल (Devprayag Alaknanda River Bridge) पर आवाजाही बंद है. जिसको लेकर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी (Devprayag MLA Vinod Kandari) ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात की. सीएम धामी ने लोगों की समस्या को देखते हुए नए पुल निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है.
इस दौरान उन्होंने पुल के बंद होने पर स्थानीय लोगों की समस्या (Devprayag peoples problem) को बताते हुए नए पुल निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति दिलाए जाने का अनुरोध किया. विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि सीएम धामी ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है. उन्होंने बताया कि पूर्व में यूडीआरपी-एएफ देहरादून द्वारा पुल की स्वीकृति प्रदान की गई थी और भूमिधर को मुआवजा के रूप में 20 लाख की धनराशि भी दे दी गई थी. लेकिन कोरोना के कारण वित्तीय स्वीकृति प्रदान नहीं हो पाई थी.
पढ़ें-'दो मित्रों की वार्ता को तूल देना उचित नहीं', नेपाल की तरफ से हुए पथराव पर बोले अजय भट्ट
उन्होंने कहा कि सीएम के समक्ष पुल के चलते लोगों की परेशानी रखी गई. जिसके बाद सीएम धामी ने अलकनंदा नदी पर पुल की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यक्रम निदेशक यूडीआरपी-एएफ देहरादून को निर्देशित किया है. साथ ही पुल के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.