उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: सड़क हादसे में डिप्टी रेंजर की मौत - Deputy Ranger DIED in Srinagar

श्रीनगर में सड़क हादसे में डिप्टी रेंजर सुमेर सिंह की मौत हो गई. सुमेर सिंह श्रीनगर वन विभाग में तैनात थे.

Srinagar
श्रीनगर

By

Published : Jul 22, 2021, 8:06 PM IST

श्रीनगरःपौड़ी के श्रीनगर में देर शाम दुर्घटना में वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डिप्टी रेंजर सुमेर सिंह स्कूटी पर सवार थे. वहीं गड्ढे में स्कूटी स्लिप होने से वह सड़क पर गिर गए. सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर वन विभाग में तैनात डिप्टी रेंजर सुमेर सिंह (58 वर्षीय) ने कीर्तिनगर से एक शख्स से लिफ्ट मांगी थी. इस दौरान कीर्तिनगर और श्रीनगर के बीच भक्तियाना माल ढईया के समीप गड्ढे में स्कूटी स्लिप हो गई. जिससे दोनों सड़क पर गिर गए. इस दौरान सुमेर सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के बाद से स्कूटी चालक फरार है. पुलिस चालक की तलाश कर रही है. डिप्टी रेंजर सुमेर सिंह न्यू कालोनी श्रीनगर में रहते थे. घटना के बाद से उनके घर में शौक का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः तोता घाटी में कार के ऊपर गिरा बोल्डर, असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत

श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि स्कूटी के गिरने से डिप्टी रेंजर की मौत हुई है. लेकिन अभी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से स्कूटी चालक फरार है, जिसकी खोजबीन की जा रही है.

बता दें कि बुधवार को भी श्रीनगर-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर तोता घाटी में सौड़ पानी के पास एक कार पर बोल्डर गिर गया था. इस हादसे में नरेंद्र नगर कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज सुंद्रियाल घायल हो गए. घायल को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details