उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन स्टोर खोलने के नाम पर 8.47 लाख रुपए ठगे, अब सलाखों के पीछे पहुंचा मास्टर माइंड

पौड़ी में एक व्यापारी से ऑनलाइन स्टोर खोलने के नाम पर 8.47 लाख रुपए की ठगी कर ली. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को तेलंगाना से बी-वारंट पर लेकर पौड़ी पहुंची. जहां उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2023, 1:38 PM IST

Updated : Sep 2, 2023, 6:45 PM IST

पौड़ी: जिले के पैठाणी थाना क्षेत्र में बीते माह ठगों ने मे-जॉन मार्ट खोलने के नाम पर एक स्थानीय व्यापारी से 8.47 लाख रुपए की ठगी कर ली. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपियों का पता लगाया. जिसमें उनकी लोकेशन तेलंगाना निकली. जिसके बाद तेलंगाना पहुंची पुलिस टीम एक आरोपी को बी-वारंट पर पौड़ी लेकर लाई. जहां आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.

एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थानीय व्यापारी से 8.47 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को तेलंगाना से बी-वारंटर पर पौड़ी लेकर आई. जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में बीते 26 अप्रैल को पैठाणी थाना क्षेत्र के डांग गांव निवासी राजेन्द्र सिंह रौथाण ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि मे-जोन मार्ट खोलने के नाम पर बॉबी चौधरी, हरेन्द्र व संदीप ने मिलकर उनसे 8.47 लाख रुपए की धोखाधड़ी की. बताया कि ये लोग एक ऑनलाइन स्टोर खोलने को नाम पर बीते साल यानी अक्टूबर 2022 में पैठाणी आए, जहां उन्होंने मे-जोन मार्ट नाम से एक स्टोर खोलने के लिए राजेंद्र रौथाण को निशाना बनाया. ठगों ने योजना के तहत पहले तो राजेंद्र सिंह को शानदार स्टोर खोलने का झांसा दिया. इसके बाद किश्तों में पैसे लेना शुरू कर दिया और फरार हो गए.
पढ़ें-चिटफंड के नाम पर 35 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाली मोनिका कपूर गिरफ्तार, 15 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

काफी दिन बीत जाने के बाद जब स्टोर के नाम पर कुछ नहीं किया गया तो पीड़ित ने पैठाणी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई.एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर ठगों की धरपकड़ शुरू की. पुलिस कड़ी मशक्कत कर सर्विलांस की मदद से गिरोह के मास्टर माइंड बॉबी चौधरी उर्फ एजाज पुत्र मो. इलियाज तक पहुंची, जो हैदराबाद तेलंगाना में था. यहां से आरोपी को बी-वारंटर पर पौड़ी लाया गया. पुलिस के अनुसार आरोपी सिन्द्धावली गांव, कंकरखेड़ा, मेरठ का रहने वाला है. जबकि गिरोह में हरेन्द्र व संदीप अभी फरार हैं. पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Sep 2, 2023, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details