उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सरकार से नाखुश पार्षद ने दिया इस्तीफा, कही ये बात - विकास कार्य

कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर- 33 के पार्षद शैलेश शैलेंद्र डबराल ने त्रिवेंद्र सरकार से बगावत करते हुए इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल को एक साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन अभीतक अपने क्षेत्र में एक भी पत्थर तक नहीं लगा पाए हैं. जिससे वो अपने पद से निराश हैं, जिसे देखते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया.

shailesh shailendra dabral

By

Published : Jul 21, 2019, 8:49 PM IST

कोटद्वारःसरकार और नगर निगम की कार्य योजनाओं से नाखुश नगर निगम के वार्ड नंबर-33 के पार्षद शैलेश शैलेंद्र डबराल ने इस्तीफा दे दिया है. पार्षद का कहना है कि नगर निगम चुनाव के दौरान जनता से कई वादे किए थे, लेकिन उन वादों पर सरकार के अड़ियल रवैये और मामले पर खरा ना उतरने के कारण उन्हें ये फैसला लेना पड़ा है.

जानकारी देते पार्षद शैलेश शैलेंद्र डबराल.

कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर- 33 के पार्षद शैलेश शैलेंद्र डबराल ने त्रिवेंद्र सरकार से बगावत शुरू कर दी है. पार्षद डबराल का कहना है कि उन्होंने जिला अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है. पार्षद पद और बीजेपी के पार्टी पद की सदस्यता से इस्तीफा दिया है. हालांकि, अभी उन्हें इस्तीफा मंजूर होने की जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ेंःकुमाऊं में हरेला की धूम, पारंपरिक वेशभूषा में स्कूली छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

उन्होंने कहा कि अभी अपने लेटर को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजा है. साथ ही कहा कि चुनाव के दौरान जनता से कई वायदे किए गए थे. जिनमें सड़कें, पानी, बिजली समेत अन्य वादे शामिल थे. ऐसे में उनके कार्यकाल को एक साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन अभीतक अपने क्षेत्र में एक भी पत्थर तक नहीं लगा पाए हैं. जिससे वो अपने पद से निराश थे. जिसे देखते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details