श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के कई छात्र भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे उनकी परीक्षाएं छूट गई हैं. ऐसे में छात्रों ने विश्वविद्यालय से इन परीक्षार्थियों की दोबारा से परीक्षा लेने की मांग की है.
परीक्षा दोबारा कराने की मांग प्रदेश के छात्र कोरोना के दवाब के साथ-साथ अपनी परीक्षाओं को ना दे पाने का भी दवाब झेल रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में छात्रों ने कोरोना से प्रभवित छात्रों की दोबारा परीक्षा करवाने की मांग विवि से की है.
इस संबंध में छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विवि परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की. इस दौरान छात्रों ने कहा कि श्रीनगर सहित गढ़वाल में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिसकी चपेट में छात्र भी आ रहे हैं. कोरोना के चलते छात्र परीक्षा देने से भी चूक रहे हैं. जिससे छात्र तनावग्रस्त हो रहे हैं. ऐसी परिस्थितियों में विवि को ऐसे छात्रों की मदद करते हुए इनकी परीक्षा फिर से लेने की अलग से कोई व्यवस्था करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:दून से भेजे गए सैंपल्स में डबल म्यूटेंट की हुई पुष्टि, है ज्यादा घातक
छात्रों ने ज्ञापन सौंपकर विवि परीक्षा नियंत्रक के सामने अपनी समस्या रखी. पूर्व विवि प्रतिनिधि अंकित उछोली ने कहा कि विवि को ऐसे छात्रों के भविष्य को बचाते हुए इनके पेपरों की अलग से व्यवस्था करनी चाहिए. इस दौरान पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष मंजीत रावत, अमित भट्ट, रोबिन असवाल सहित कई छात्र मौजूद रहे.