श्रीनगरः कांग्रेस पार्टी के कांग्रेस वर्किंग कमेटी (congress working committee) के सदस्य व उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा है कि देहरादून में आयोजित राहुल गांधी की सफल रैली के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. प्रदेश में बदलाव की लहर हर ओर देखी जा रही है. रैली की सफलता पर उन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई भी दी.
पांडे ने कहा कि प्रदेश की 70 विधानसभाओं में उम्मीदवारों के चयन हेतु उनके साथ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के दो अन्य सदस्य डॉ. अजय कुमार व वीरेंद्र राठौर प्रदेश के भ्रमण पर हैं. श्रीनगर से स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों के चयन हेतु अपने कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है, जो 21 दिसंबर को देहरादून में समाप्त होगी.
सभी विस सीटों की बनेगी रिपोर्टः श्रीनगर के जीएमवीएन गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस से वार्ता करते हुए अविनाश पांडे ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव हेतु उम्मीदवारों के चयन के लिए हाईकमान के निर्देशानुसार यहां आए हैं. प्रदेश की 70 विधानसभाओं की वे वास्तविक स्थिति का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष जायजा लेकर अपनी रिर्पोट हाईकमान को सौपेंगे.