उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल, केंद्र सरकार का फूंका पुतला - Congress congress protest against price rise in petrol and diesel prices in Srinagar

श्रीनगर में महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया.

congress protest against inflation
congress protest against inflation

By

Published : Feb 4, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 10:47 PM IST

श्रीनगर: गोला बाजार में महंगाई और पेट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान केंद्र सरकार पर जनता के हितों पर कुठाराघात करने का आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता के ऊपर दिन-प्रतिदिन महंगाई का बोझ बढ़ रहा है और जनता के थाली से रोटी-सब्जी तक गायब हो रही है.

महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल.

बता दें कि श्रीनगर के गोला बाजार में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में श्रीनगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला दहन किया.

वहीं, प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवारी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने महंगाई के चरम पर पहुंचा दिया है. पेट्रोल आम जनता की पहुंच से दूर हो रहा है. ईधन के दाम बढ़ने से आम लोगों के दैनिक उपभोग का सामान महंगा हो गया है. वहीं आम आदमी परेशान है.

ये भी पढ़ेंःपेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने किया जल संस्थान का विरोध

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कहा है कि काला धन वापस आएगा, महंगाई कम होगी. लेकिन ना काला धन वापस आया और ना ही मंहगाई कम हुई. लेकिन आम जनता की थाली उनसे जरूर दूर होने लगी है. जनता इस महंगाई से त्रस्त है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details