पौड़ीः कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में देशहित में सवाल जवाब किए, लेकिन केंद्र सरकार लोकतांत्रिक परंपराओं से हटकर काम रही है. जिसके कारण देशभर में कांग्रेसजनों में रोष बढ़ रहा है.
दरअसल, पौड़ी जिला कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर अडाणी समर्थक होने का आरोप लगाया. गणेश गोदियाल ने कहा कि अडाणी की शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपए कहां से जमा हुए? यह एक बड़ा सवाल है. आरोप था कि ये कंपनियां रक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को पूरा ब्यौरा जनता को देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःयशपाल आर्य ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, प्रदीप टम्टा ने भी अडानी के बहाने पीएम मोदी को घेरा