उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रवासियों को घर पहुंचा रहे ड्राइवरों के खाने में निकला कॉकरोच, मच गया हंगामा

कोटद्वार में बस और मैक्स ड्राइवरों को मिल रहे खाने में कॉकरोच निकलने से हंगामा मच गया.

खाने में निकला कॉकरोच
खाने में निकला कॉकरोच

By

Published : May 15, 2020, 11:20 PM IST

Updated : May 25, 2020, 6:45 PM IST

कोटद्वार: दूसरे राज्यों से वापस कोटद्वार आने वाले प्रवासियों को उनके घरों तक छोड़ने के लिए जिला प्रशासन जीएमओयू लिमिटेड की बसें और मैक्स वाहनों की मदद ले रही है. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले घटिया किस्म के खाने में कॉकरोच निकलने के बाद ड्राइवरों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें:बाबा केदार का 'सफेद श्रृंगार', सफेद चादर में ढकी केदारनाथ की पहाड़ियां

ड्राइवर राकेश भारद्वाज के मुताबिक, ग्रास्टनगंज मैदान में खाने की कोई व्यवस्था नहीं है. ड्राइवरों को जो खाना दिया जाता है, उसमें कॉकरोच निकल रहे हैं. सुबह की चाय भी टाइम पर नहीं मिलती. कभी खाना दोपहर 2 बजे के बाद मिलता को कभी रात में करीब 10 बजे दिया जाता है. आधी पकी रोटी और खराब सब्जी­ ड्राइवरों को खाने में दिया जा रहा है. ऐसे में वाहन चालकों के लिए काम करना मुश्किल हो रहा है.

Last Updated : May 25, 2020, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details