उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'रूठों को मना लेंगे, बडे़ परिवार में बर्तन बजते हैं', नाराज नेताओं को लेकर बोले CM धामी - BJP candidate Rajkumar Pori

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी हो या फिर कांग्रेस दोनों ही पार्टियों अपने नाराज नेताओं को मनाने में लगी हुई है. बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि बीजेपी ने अपने रूठे हुए अधिकांश नेताओं को मना लिया है. बीजेपी बड़ी पार्टी है और बड़े परिवार में बर्तन बजते ही रहते हैं.

CM Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Jan 31, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 6:50 PM IST

पौड़ी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां तेज है. सभी नेता चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. वहीं कांग्रेस और बीजेपी में कई नेता टिकट नहीं मिलने से नाराज दिख रहे हैं, जिन्होंने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रखी है. बीजेपी में ऐसे कई नेता है. इस बार में जब बीजेपी नेता और सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो वरिष्ठ नेता टिकट न मिलने से रूठे हैं, उनका मनाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी विश्व के सबसे बड़ी पार्टी है. लिहाजा बड़े परिवार में बर्तन तो बजते ही हैं, जिन्हें टिकट नहीं मिला उनके हितों का भी सम्मान पहले किया जाएगा. बता दें कि सोमवार 31 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी में थे. यहां उन्होंने पौड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार पोरी के समर्थन में प्रचार किया.

नाराज नेताओं को लेकर बोले CM धामी.

पढ़ें-Uttarakhand Election 2022: इस विधानसभा सीट पर पिछले 21 सालों से महिलाओं का वर्चस्व, पुरुषों का नहीं खुल सका खाता

इस दौरान उनसे रूठे हुए नेताओं को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि वैसे तो सभी को मना लिया गया है. अब केवल एक-दो जगहों पर ही नाराज कार्यकर्ता बचे हैं, जिनकी नाराजगी भी जल्दी दूर की जाएगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीजेपी बड़ी पार्टी है और बड़े परिवार में बर्तन भी बजते हैं. इसे इतना गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. पार्टी किसी एक को ही टिकट देगी. जिनको टिकट नहीं मिला है, उनके भविष्य के हितों का भी ख्याल रखा जाएगा.

पढ़ें-AAP ने चुनावी अभियान को धार देने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग, गाने में 'छाए' हैं बीजेपी के प्रेमचंद अग्रवाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी की सभी छह सीटों पर बीजेपी के जीतने का दावा किया है. बीजेपी सही रणनीति के साथ कार्य रही है. स्टार प्रचारक भी पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार करने पहुंच रहे हैं. लोगों का बीजेपी को समर्थन मिल रहा है.

Last Updated : Jan 31, 2022, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details