उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM पुष्कर सिंह धामी ने आपदाग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वे

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज गढ़वाल मण्डल के देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट एवं चंबा के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया है.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम धामी ने आपदाग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वे

By

Published : Aug 29, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 3:10 PM IST

देहरादून/श्रीनगर: प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में काफी तबाही मची है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्य सचिव एस एस संधू भी थे.

गौर हो कि उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश से खासकर कुमाऊं और गढ़वाल मंडल को खासा नुकसान पहुंचा है. आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल मंडल में हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लिया है. मुख्यमंत्री ने गढ़वाल मंडल के देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट एवं चंबा के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.

पढ़ें-उत्तराखंड में भूस्खलन से जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, खोलने में जुटा विभाग

बता दें कि भारी बारिश से ऋषिकेश श्रीनगर हाईवे तीन दिन से बंद है. साथ ही बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश से गढ़वाल के नेशनल हाईवे सहित संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए मीलों का सफर तय करना पड़ रहा है.

वहीं, सड़क बह जाने के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग 108 भिन्नू के पास बंद है. जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि, जुड़ों के पास सड़क अवरूद्ध होने के कारण धरासू-यमुनोत्री राजमार्ग 94 पर भी यातायात बाधित है. जिससे आम लोगों को आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है.

Last Updated : Aug 29, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details