उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी के दो महीने बाद हो गया बच्चा, मां ने लोकलाज से झाड़ी में फेंका - कोटद्वार में नवजात को फेंकने का मामला

पौड़ी जिले के कोटद्वार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां जन्म देते ही अपने बच्चे की जान की दुश्मन बन गई. मां ने जन्म देने के साथ ही नवजात को घर के पीछे झाड़ियों में मरने के लिए फेंक दिया.

newborn
नवजात

By

Published : Jul 28, 2021, 7:27 PM IST

कोटद्वार: उत्तराखंड में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक मां ने जन्म देते ही अपने नवजात बच्चे को घर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामला पौड़ी जिले के कोटद्वार का है. महिला की उम्र 21 साल है, जिसकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी.

नवविवाहिता ने लोकलाज के डर से पैदा होते ही अपने बच्चे को सुबह चार बजे घर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब विवाहिता उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंची. यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखकर उससे सवाल किया. महिला ने डॉक्टरों को गुमराह करने का प्रयास किया है. लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाई.

पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत, पुलिस ने शव दफनाने से रोक पोस्टमॉर्टम को भेजा

महिला ने डॉक्टरों को बताया कि बुधवार सुबह चार बजे उसे दर्द हुआ था. लेकिन उसने इस बारे में परिजनों को नहीं बताया. कुछ देर बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया. लोकलाज के डर से उनसे नवजात को घर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया. डॉक्टरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.

महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने मौके पर पहुंचकर झाड़ियों में से बच्चे को उठाया. इसके बाद पुलिस बच्चे को लेकर राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती किया. बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है. महिला उपनिरीक्षक भट्ट ने मुताबिक जिस महिला ने बच्चे को जन्म दिया है, उसकी शादी दो महीने पहले ही हुई थी. पुलिस महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details