पौड़ी: जिला प्रशासन की ओर से पौड़ी की सड़कों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न तरह के कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में विभिन्न प्रकार के पौधे सड़कों के किनारे लगाए जाएंगे. ये जिम्मेदारी पौड़ी के उद्यान विभाग को सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि पहले चरण में पौड़ी के कंडोलिया से टेका जाने वाले मोटर मार्ग पर चेरी ब्लॉसम के पौधे लगाए जाएंगे. ताकि सड़क सुंदर और आकर्षक दिखे.
पौड़ी के उद्यान विभाग के सहायक विकास अधिकारी हिमांशु थपलियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से जिले के कंडोलिया से टेका जाने वाले मोटर पर चेरी ब्लॉसम के पौधों का रोपण करवाया जाना है. इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 5 किलोमीटर मोटर मार्ग पर करीब 50 चेरी ब्लॉसम के पौधों का रोपण किया जाना है जिनके लिए ट्री गार्ड भी मंगवाए गए हैं. अब मुख्यमंत्री की ओर से इसकी विधिवत शुरुआत की जानी है.