उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी की सड़कें बनेंगी सुंदर, पहले चरण में लगेंगे चेरी ब्लॉसम के पौधे - कंडोलिया थीम पार्क चेरी ब्लॉसम

पौड़ी प्रशासन की ओर से जिले की सड़कों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए पौधे लगवाए जा रहे हैं. उद्यान विभाग के सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में कंडोलिया से टेका जाने वाले मोटर मार्ग पर चेरी ब्लॉसम के पौधे लगाए जाएंगे.

pauris
सड़कों बनाया जाएगा सुंदर और आकर्षित

By

Published : Jan 29, 2021, 12:33 PM IST

पौड़ी: जिला प्रशासन की ओर से पौड़ी की सड़कों को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न तरह के कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में विभिन्न प्रकार के पौधे सड़कों के किनारे लगाए जाएंगे. ये जिम्मेदारी पौड़ी के उद्यान विभाग को सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि पहले चरण में पौड़ी के कंडोलिया से टेका जाने वाले मोटर मार्ग पर चेरी ब्लॉसम के पौधे लगाए जाएंगे. ताकि सड़क सुंदर और आकर्षक दिखे.

सड़कों को बनाया जाएगा सुंदर और आकर्षित

पौड़ी के उद्यान विभाग के सहायक विकास अधिकारी हिमांशु थपलियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से जिले के कंडोलिया से टेका जाने वाले मोटर पर चेरी ब्लॉसम के पौधों का रोपण करवाया जाना है. इसके लिए उद्यान विभाग की ओर से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 5 किलोमीटर मोटर मार्ग पर करीब 50 चेरी ब्लॉसम के पौधों का रोपण किया जाना है जिनके लिए ट्री गार्ड भी मंगवाए गए हैं. अब मुख्यमंत्री की ओर से इसकी विधिवत शुरुआत की जानी है.

ये भी पढ़ें: गौरक्षा कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हमला, अपराधी तमंचा लहराते हुए फरार

वहीं, सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में पौड़ी से देवप्रयाग और पौड़ी से खिर्सू वाले मोटर मार्गों पर भी विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपे जाएंगे, ताकि जिले की सड़कें सुंदर और आकर्षक दिखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details