पौड़ी:लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में आज योगी आदित्यनाथ ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनकी इस उपलब्धि को लेकर जहां उनकी कर्मभूमि यूपी में ग्रैंड शपथ ग्रहण समारोह रखा गया, वहीं उनकी जन्मभूमि उत्तराखंड में भी उनकी ताजपोशी का जश्न मनाया जा रहा है.
योगी आदित्यनाथ (अजय सिंह बिष्ट) के पैतृक गांव पंचूर में जबरदस्त खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. यहां योगी की मां, भाई-बहन और तमाम गांव के लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाच-गाना कर जश्न मना रहे हैं. रंग-गुलाल उड़ रहे हैं और सही मायनों में योगी के गांव में आज उनकी जीत की खुशी में होली जैसा माहौल है.
योगी के दोबारा शपथ लेने से पैतृक गांव में जश्न पढ़ें-योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर में जश्न का माहौल, देखें वीडियो
योगी की इस उपलब्धि पर उनके परिवारवाले ईश्वर को धन्यवाद दे रहे हैं. घर पर कीर्तन का आयोजन भी किया गया है. पूजा के बाद फिर से ढोल-दमाऊ और डीजे के साथ जश्न मनाया जाएगा.
सीएम योगी के घर गुरुवार सुबह से ही बड़ी तादाद में लोग परिजनों को बधाई देने पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी और उनकी बहन शशि पयाल भी इस मौके पर खूब उत्साहित नजर आ रही हैं. शशि का कहना है कि, वो अपने भाई से यही कहना चाहती हैं कि जैसे उन्होंने पिछली बार लोगों की सेवा की इस बार भी उसी सेवा भाव से काम करें.
पढ़ें-हरिद्वार: CM योगी के शपथ ग्रहण समारोह में संत भी होंगे शामिल, चार्टर प्लेन से लखनऊ रवाना
गौर हो कि, यूपी में 37 वर्षों बाद ऐसा समय आया है जब किसी नेता ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है. बीजेपी ने यूपी चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में किया गया. गुरुवार शाम चार बजे योगी ने दोबारा उत्तर प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ ली.
पढ़ें-पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से 31 तक चलेगा, रचा जाएगा एक नया इतिहास
इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी का आला नेतृत्व पहुंचा था. सभी बीजेपी शासित प्रदेशों के सीएम भी इसमें शामिल हुए. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, योग गुरू बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण सहित प्रदेशभर से दिग्गजों का जमावड़ा लखनऊ में देखने को मिला. साथ ही कई जाने-माने साधु-संत भी इतिहास का हिस्सा बनने वहां पहुंचे.