उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करंट लगने से हाथी की मौत मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - elephant death in kotdwar

लैंसडाउन वन प्रभाग के गूलरझाला बीट क्षेत्र के झंडिचौड़ पूर्वी में हुई नर हाथी की मौत मामले पर वन विभाग की टीम ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वन महकमा करंट लगने के कारणों की जांच में जुट गया है.

elephant died

By

Published : Sep 10, 2019, 7:43 PM IST

कोटद्वारः लैंसडाउन वन प्रभाग के गूलरझाला बीट क्षेत्र के झंडिचौड़ पूर्वी में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से लैंसडाउन वन प्रभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामले पर वन विभाग की टीम ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, टीम ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया है.

करंट लगने से हाथी की मौत.

जानकारी के मुताबिक, झंडीचौड़ पूर्वी में बीते लंबे समय से हाथियों के झुंड ने आतंक मचाया हुआ था. हाथियों के झुंड पड़ोसी जिला बिजनौर के जंगलों से आकर खेतों में घुस जाते थे. जहां पर हाथियों ने धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया था. कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी थी.

ये भी पढे़ंःDAV कॉलेज में ABVP की हार पर उच्च शिक्षा मंत्री बोले- अंदरूनी प्रॉब्लम से हुई हार

अंदेशा जताया जा रहा है कि जंगली जानवरों को खेतों की ओर आने से रोकने के लिए लोगों ने घेरबाड़ कर करंट छोड़ा होगा. जिसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हो सकती है. हाथी की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है.

वहीं, मामले पर प्रभागीय वन अधिकारी अखिलेश तिवारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आए हैं. उससे साफ तौर पर करंट लगने से ही हाथी की मौत हुई है. मामले पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, टीम करंट लगने के कारणों की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details