कोटद्वारः लैंसडाउन वन प्रभाग के गूलरझाला बीट क्षेत्र के झंडिचौड़ पूर्वी में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से लैंसडाउन वन प्रभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामले पर वन विभाग की टीम ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, टीम ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया है.
जानकारी के मुताबिक, झंडीचौड़ पूर्वी में बीते लंबे समय से हाथियों के झुंड ने आतंक मचाया हुआ था. हाथियों के झुंड पड़ोसी जिला बिजनौर के जंगलों से आकर खेतों में घुस जाते थे. जहां पर हाथियों ने धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया था. कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी थी.