उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में कार गहरी खाई में गिरी, दो बच्चों की हालत गंभीर - पौड़ी की खबरें

पौड़ी के कल्याणीगैरी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में चार बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए. जिसमें दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. हद तो तब हो गई जब घायलों को पीएचसी धुमाकोट ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में ताला लटका मिला. ऐसे में उन्हें सीएचसी नैनीडांडा लाया गया.

Pauri car accident
पौड़ी में कार गहरी खाई में गिरी

By

Published : May 8, 2022, 6:38 PM IST

पौड़ीःबुआखाल-रामनगर-काशीपुर हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में चालक समेत 6 लोग घायल हो गए. जिसमें से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें सीएचसी नैनीडांडा में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जबकि, बाकी घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.

थानाध्यक्ष दीपक तिवाड़ी ने बताया कि पौड़ी-बुआखाल-रामनगर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को अदानीखाल से नैनीडांडा जा रही एक कार कल्याणीगैरी के पास खाई में गिर गई. जिसमें काशीपुर निवासी वाहन चालक अनुपम सिंह के दो बच्चे विहान (उम्र 7 वर्ष) और अनन्या (उम्र 11 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ेंःकार खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, सभी शादी का सामान खरीदने जा रहे थे ऋषिकेश

वहीं, हादसे में वाहन चालक अनुपमऔर नैनीडांडा निवासी हेमंती (उम्र 30 वर्ष), अनामिका (उम्र 5 वर्ष), अनमोलमामूली रूप से घायल हो गए. सीएचसी नैनीडांडा के प्रभारी चिकित्साधिकारी संजय पांडे ने बताया कि दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जबकि, अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुटटी दे दी गई है.

पीएचसी धुमाकोट में लटका मिला तालाःहादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धुमाकोट (PHC Dhumakot) ले जाया गया, लेकिन यहां ताला लटका होने से घायलों को इलाज नहीं मिल पाया. जिसके बाद उन्हें सीएचसी नैनीडांडा पहुंचाया गया.

नैनीडांडा के ज्येष्ठ प्रमुख ललित पटवाल ने बताया कि पीएचसी धुमाकोट में ताला लगा होने से घायलों को यहां प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाया. उन्होंने इस अस्पताल के बंद रहने पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details