सतपुलीः रविवार रात पौड़ी के कोटद्वार राजमार्ग-534 पर सतपुली से 4 किमी पहले एक कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. 3 बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक कार दिल्ली से सतपुली जा रही थी. सतपुली से 4 किलोमीटर पहले 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
सतपुली के निकट गहरी खाई में गिरी कार, महिला की मौत, 4 घायल - सतपुली समाचार
पौड़ी के सतपुली में देर रात एक कार खाई में जा गिरी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि 3 बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए. कार दिल्ली से सतपुली जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में दलित युवती से दुष्कर्म के दोनों आरोपी गिरफ्तार
सतपुली थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के मुताबिक कार में 43 वर्षीय मनीष तिवारी मालवीय नगर दिल्ली व पत्नी श्वेता 36 वर्ष, पुत्र जयदित्य 11 वर्ष, पुत्री तेजस्वी 4 वर्ष और जयश्वी 5 वर्ष सवार थे. सूचना मिलते ही सतपुली पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने खाई से घायलों को बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए हंस हॉस्पिटल ले जाया गया. इलाज के दौरान श्वेता की मौत हो गई.