उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगरवासियों को धन सिंह रावत की सौगात, कई योजनाओं का किया शिलान्यास - dhan singh rawat latest news

श्रीनगर में केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही धन सिंह रावत ने 5 कूड़ा निस्तारण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.

dhan singh rawat latest news
श्रीनगरवासियों को धन सिंह रावत की सौगात

By

Published : Jul 27, 2023, 9:39 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत आज श्रीनगर दौरे पर रहे. इस दौरान धन सिंह रावत ने कहा नगर निगम श्रीनगर को प्रदेश का आदर्श निकाय बनाया जाना उनका लक्ष्य है. जिस दिशा में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. इस दौरान धन सिंह रावत ने नगर निगम क्षेत्र श्रीनगर के गंगा दर्शन पर 100 फीट ऊंचे तिरंगे एवं पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके अलावा गौशाला तक मोटर मार्ग व पेयजल लाइन निर्माण कार्य का शिलान्यास भी उन्होंने किया.

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने नगर निगम क्षेत्र श्रीनगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. गंगा दर्शन में 100 फिट ऊंचे तिरंगे व पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए उन्होंने बताया कि गंगा दर्शन का नाम जल्द ही तिरंगा चौक रखा जाएगा. गंगा दर्शन पार्क, भव्य प्रवेश द्वार व श्रीकृष्ण-राधा मंदिर परिसर में सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएंगे. धन सिंह रावत ने कहा आगामी वर्ष से शौर्य दिवस कार्यक्रम के आयोजन के लिए थिएटर भी तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा उक्त सभी विकास कार्यों के लिए 34 लाख 85 हजार निर्धारित समयानुसार रीलीज होंगे. उन्होंने बताया श्रीनगर में गौशाला तक सड़क निर्माण, उफल्डा, रेवड़ी, श्रीकोट गंगानाली में पेयजल लाइन कार्य 1 करोड़ 9 लाख 27 हजार की लागत से किए जाएंगे.

पढ़ें-धन सिंह रावत के बारिश 'एप' पर टीचर ने कसा तंज, विभाग ने रोका वेतन, जल्द होगा निलंबन

धन सिंह रावत ने नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता के लिए 5 कूड़ा निस्तारण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले प्रदेश में 12वीं तक योग को अनिवार्य विषय में शामिल किए जाने पर योग प्रशिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का भव्य स्वागत किया. योग संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश भट्ट ने कहा योग माध्यमिक शिक्षा में अनिवार्य विषय में शामिल किए जाने से योग शिक्षकों के लिए रोजगार के नए अवसर खुले हैं. उम्र सीमा पार कर चुके प्रशिक्षकों के भविष्य पर भी जल्द ही सरकार का सकारात्मक रुख सामने रखेगी.
पढ़ें-CBSE के ऐतिहासिक फैसले का धन सिंह रावत ने किया स्वागत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details