श्रीनगरः बीएसएनएल के अनुबंधित कर्मचारी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों को पिछले 10 माह से वेतन नहीं दिया गया है, जिससे गुस्साए कर्मचारियों ने बीएसएनएल के श्रीनगर स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारियों ने 10 माह का वेतन देने की मांग विभाग से की है. वेतन न मिलने से कर्मचारियों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है.
बीएसएनएल के घाटे में जाने के बाद जहां विभाग के स्थाई कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले रहे हैं वहीं अनुबंधित कर्मचारियों ने विभाग के खिलाफ झंडा बुलंद कर दिया है. विभाग के अनुबंधित कर्मचारी 10 माह के वेतन का भुगतान और सेवा में वापसी सहित अन्य मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं.