श्रीनगर:लापता युवक का शव आज अलकनंदा नदी से बरामद कर लिया गया है. युवक का शव जुयालगढ़ में पाया गया है. दरअसल, युवक ने कुछ रोज पहले ही कीर्तिनगर पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगाई थी. तब स्थानीय लोगों द्वारा किसी अनजान व्यक्ति के नदी में कूदने की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी गई थी. युवक का नाम सतीश नौटियाल बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक काफी दिनों से डिप्रेशन में था.
श्रीनगर में लापता युवक का अलकनंदा नदी में मिला शव - सतीश नौटियाल पुत्र बंसीभर नौटियाल
श्रीनगर के कीर्तिनगर में लापता युवक का शव पुलिस ने अलकनंदा नदी से बरामद कर लिया है. दरअसल, युवक कुछ दिनों से घर से लापता था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करवाई करवाई गई थी. बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से मानसिक तनाव में था.
स्थानीय लोगों ने दी घटना की जानकारी: गौर हो कि 24 अप्रैल को पुलिस को कीर्तिनगर निवासी उज्ज्वला और जितेंद्र चौहान ने सूचना दी कि अलकनंदा नदी में बड़ी तेज आवाज आई. उन्हें आशंका है कि कीर्तिनगर मोटर पुल से कोई शख्स कूदा है. उन्हें उस शख्स के हाथ भी नदी में दिखाई दिए थे, लेकिन नदी का बहाव तेज होने की वजह से थोड़ी ही देर में वह शख्स आंखों से ओझल हो गया.
यह भी पढ़ें:मसूरी घूमने आए दो युवक गहरी खाई में गिरे, SDRF बनी 'देवदूत', रेस्क्यू कर निकाला बाहर
अलकनंदा नदी से शव बरामद: सूचना के आधार पर पुलिस सात दिनों से अलकनंदा नदी में सर्च ऑपरेशन कर युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन आज युवक का शव अकलनंदा नदी से बरामद कर लिया गया. श्रीनगर कोतवाली के एसएचओ रवि सैनी ने बताया कि युवक की पूर्व में कोतवाली पुलिस में गुमशुदगी करवाई गई थी. शव मिलने के बाद युवक के परिजनों द्वारा उसकी पहचान कर ली गई है. जिसके बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.