उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर आंदोलन में गढ़वाल के इन नेताओं ने निभाई थी अहम भूमिका, राम का प्रसाद मानकर लाए थे ईंट - राम मंदिर आंदोलन में तीरथ सिंह रावत

अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास हो चुका है. गढ़वाल से राकेश ध्यानी, धन सिंह रावत, कैबिनेट हरक सिंह रावत और सासंद तीरथ सिंह रावत ने भी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी. विवादित ढांचा विध्वंस होने के बाद वे एक ईंट को प्रसाद मानकर श्रीनगर लाए थे.

srinagar news
राम मंदिर

By

Published : Aug 6, 2020, 9:53 PM IST

श्रीनगरः भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राम जन्मभूमि और मंदिर निर्माण को लेकर गढ़वाल में आंदोलन को धार देने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता राकेश ध्यानी को सम्मानित किया. भाजयुमो की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राकेश ध्यानी ने आंदोलन की यादें ताजा की. उन्होंने बताया कि धन सिंह रावत, कैबिनेट हरक सिंह रावत और सासंद तीरथ सिंह रावत ने भी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी.

तत्कालीन आंदोलन में शामिल लोग.

गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि व बजरंग दल के पूर्व गढ़वाल संभाग के अध्यक्ष राकेश ध्यानी ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि और मंदिर निर्माण को लेकर जो आंदोलन हुआ था. उसमें वर्तमान में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत और अरविंद कुमार पादुका ने अहम भूमिका निभाई थी. विवादित ढांचा विध्वंस होने के बाद मिली एक ईंट को भगवान का प्रसाद मानकर श्रीनगर लाया गया था.

ये भी पढ़ेंःराम मंदिर भूमि पूजन: दीपों से जगमगाई देवभूमि, हर जगह जय श्री राम की गूंज

उन्होंने बताया कि पुलिस ने धन सिंह रावत, हरक सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत समेत उन्हें गिरफ्तार कर देहरादून ले गई थी. एक हफ्ते बाद देहरादून से उन्हें वापस राजकीय इंटर कांसखेत में बनाई गई अस्थायी जेल लाया गया. जहां उन्हें 45 दिनों तक रखा गया और बाद में छोड़ दिया गया. अब राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास हो चुका है. ऐसे में उन्हें खुशी है कि उनका आंदोलन सफल हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details