श्रीनगरः भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राम जन्मभूमि और मंदिर निर्माण को लेकर गढ़वाल में आंदोलन को धार देने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता राकेश ध्यानी को सम्मानित किया. भाजयुमो की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राकेश ध्यानी ने आंदोलन की यादें ताजा की. उन्होंने बताया कि धन सिंह रावत, कैबिनेट हरक सिंह रावत और सासंद तीरथ सिंह रावत ने भी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी.
गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि व बजरंग दल के पूर्व गढ़वाल संभाग के अध्यक्ष राकेश ध्यानी ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि और मंदिर निर्माण को लेकर जो आंदोलन हुआ था. उसमें वर्तमान में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, गढ़वाल सासंद तीरथ सिंह रावत और अरविंद कुमार पादुका ने अहम भूमिका निभाई थी. विवादित ढांचा विध्वंस होने के बाद मिली एक ईंट को भगवान का प्रसाद मानकर श्रीनगर लाया गया था.