श्रीनगर: पिछले चार दिनों से बदरीनाथ हाईवे चमधार के पास बंद है. जिसके कारण मार्ग में कई वाहन फंसे हुए हैं. वहीं, मॉनसून सीजन में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-58 पर सफर करना मुश्किल भरा हो गया है. मार्ग जगह-जगह घंटों बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गौर हो कि बदरीनाथ हाईवे पर चमधार के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिस कारण हाईवे चार दिनों से बंद हैं. मार्ग को दुरुस्त करने में लोक निर्माण विभाग जुटा हुआ है. वहीं, बीते दिन उक्त हाईवे का जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे द्वारा भी निरीक्षण किया और भूस्खलन जोन के दोनों तरफ बैरिकेडिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
बदरीनाथ हाईवे चमधार में चार दिनों से बाधित. साथ ही मार्ग को डायवर्ट करने के भी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए. वहीं खिर्सू मार्ग के सकरे होने के कारण इस रास्ते पर कई किलोमीटर लंबा जाम भी लग रहा है और यात्रियों को काफी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है.
पढ़ें-गंगोत्री हाईवे पर नगुण के समीप हो रहा भूस्खलन, उफनती नदी ऐसे पार कर रहे यात्री
लोक निर्माण विभाग के आधिशासी अभियंता बीएल मिश्रा ने बताया कि मार्ग को खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है. लेकिन पहाड़ी से गिर रहा मलबा मार्ग खोलने में बाधक बन रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द मार्ग को खोल दिया जाएगा.बता दें कि उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हैं, जिससे लोगों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. आवाजाही बाधित होने से रोजमर्रा की वस्तुएं मार्केट तक नहीं पहुंच पा रही है.