उत्तराखंड

uttarakhand

सिंचाई समिति के उपाध्यक्ष बने अतर सिंह असवाल, सबसे पहले ईटीवी भारत से की बातचीत

By

Published : Jan 14, 2020, 6:16 PM IST

भाजपा के वरिष्ठ नेता अतर सिंह असवाल को सिंचाई समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है. त्रिवेंद्र सरकार में नया दायित्व मिलने के बाद अतर सिंह ने सबसे पहले ईटीवी भारत से बातचीत की.

atar-singh-aswal
अतर सिंह असवाल

श्रीनगर गढ़वालःत्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश में 10 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया है. इनमें एक हैं श्रीनगर गढ़वाल से भाजपा के वरिष्ठ नेता अतर सिंह असवाल. अतर सिंह को सिंचाई समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है. दायित्व मिलने के बाद अतर सिंह ने सबसे पहले ईटीवी भारत से बातचीत की.

सिंचाई समिति के उपाध्यक्ष बने अतर सिंह असवाल

अतर सिंह असवाल ने त्रिवेंद्र सरकार द्वारा दिये गए दायित्व को बखूबी निभाने की बात कही. सबसे पहले ईटीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे प्रदेश में सिंचाई की समस्या से भली-भांति अवगत है. इसलिए उनका ध्यान सिंचाई के साधनों में वृद्धि करना होगा.

पढ़ेंः त्रिवेन्द्र सरकार ने खोला दायित्वों का पिटारा, 10 नए चेहरे सरकार में शामिल

बता दें कि गढ़वाल क्षेत्र के वरिष्ठ खाटी भाजपाइयों में अतर सिंह असवाल की गिनती की जाती है. वे 1988 से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं. अतर सिंह ने उत्तरप्रदेश शासनकाल से ही भाजपा की विभिन्न सरकारों में दायित्व निभाये हैं. वे उतरप्रदेश सरकार में सिंचाई बंधु सदस्य, जीएमवीएन के डायरेक्टर, गढ़वाल दुग्ध संघ के अध्यक्ष और1995 से 2001 तक जिलाध्यक्ष पौड़ी के पद पर रहे हैं. वर्तमान में अतर सिंह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details