श्रीनगरः बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला अभी भी सुर्खियों में है. अंकिता के परिजन लगातार न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही मिल रही है. इसी कड़ी में आज छात्र संगठन डीएसओ के साथ मिलकर अंकिता के परिजनों ने गोला बाजार में धरना दिया. इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग भी परिजनों के साथ खड़े नजर आए.
अंकिता भंडारी के परिजनों का आरोप है कि सरकारी वकील उनके केस को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में वो पौड़ी डीएम समेत मुख्यमंत्री धामी तक वकील को हटाने की मांग उठा चुके हैं, लेकिन वकील को नहीं हटाया गया है. उनका साफ कहना है कि अगर 13 जुलाई तक सरकारी वकील को नहीं हटाया गया तो पूरे प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा.
अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने कहा कि सरकार और प्रशासन उनकी नहीं सुन रहा है. न ही किसी तरह की मदद सरकार की ओर से दी जा रही है. उनका आरोप है कि सरकारी वकील जितेंद्र रावत केस को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं हटाया जा रहा है. उनका कहना है कि अगर जल्द जितेंद्र रावत को नहीं हटाया जाता तो वो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी. साथ ही पूरे प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःपहली सैलरी भी नहीं ले पाई थी अंकिता भंडारी, मां हुईं भावुक, कहा- हत्यारों को बचाने की चल रही साजिश