श्रीनगर: पौड़ी जिले में क्वारंटाइन सेंटर में एक और व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. अभी तक मरने वालों की कुल संख्या 9 हो चुकी है. इनमें से 6 की मौत क्वारंटाइन सेंटर में हुई है, जबकि 3 की मौत क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद हुई है.
श्रीनगर: क्वारंटाइन सेंटर में हार्ट अटैक से बुजुर्ग की मौत
पौड़ी जिले में क्वारंटाइन सेंटर में एक और व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. अभी तक मरने वालों की कुल संख्या 9 हो चुकी है. इनमें से 6 की मौत क्वारंटाइन सेंटर में हुई जबकि 3 की मौत क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद हुई हैं.
यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री के संबोधन पर पीसीसी चीफ की चुटकी, बोले सभी फैसले 8pm पर ही क्यों?
पौड़ी जनपद के खिर्सू ब्लॉक के ग्रामसभा कोलठा निवासी सतेसिंह (59) जो दिनांक 26 मई को हरिद्वार से अपने घर आए थे. जो अभी होम क्वारंटाइन मे रह रहे थे. वहीं आज उनकी मौत हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पौड़ी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसपर एसीएमओ रमेश कुमार ने बताया कि व्यक्ति की प्रथम दृष्टया मौत हार्ट अटैक से हुई है. एहतियात के तौर पर मृतक के साथ रह रहे तीन अन्य लोगों पर स्वास्थ्य विभाग अपनी निगाहें बनाए हुए हैं.