श्रीनगर:पर्वतीय इलाकों में हो रही बारिश और श्रीनगर जलविद्युत परियोजना के बांध से छोड़े जा रहे पानी के चलते अलकनंदा नदी उफान पर है. अलकनंदा नदी डेंजर लेवल से बस एक मीटर नीचे बह रही है. जबकि अलकनंदा नदी का जलस्तर वार्निंग लेवल 534 मीटर पर बह रहा है, जिससे निचले इलाकों में खतरा बना हुआ है.
पहाड़ों में बारिश से बढ़ा अलकनंदा का जलस्तर, वार्निंग लेबल पर बह रही नदी
पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण मैदानी इलाकों में खतरा बना हुआ है. लगातार हो रही बारिश से अलकनंदा नदी उफान पर है. अलकनंदा नदी डेंजर लेवल से सिर्फ एक मीटर नीचे बह रही है.
अलकनंदा नदी
पढ़ें:रुद्रप्रयाग: बारिश और भूस्खलन ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
आपदा नियंत्रण अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह चौहान ने बताया की चमोली और रुद्रप्रयाग में हो रही बारिश से नदी का लेबल बढ़ रहा है. जिसपर केंद्रीय भूमि जल बोर्ड और सिंचाई विभाग नजर रखे हुए हैं.
Last Updated : Aug 19, 2020, 2:53 PM IST