पौड़ी: यूं तो उत्तराखंड का पौड़ी जिला किसी पहचान का मोहताज नहीं है, लेकिन पौड़ी के घीड़ी गांव के रहने वाले अजीत डोभाल के वीरता भरे कार्य के चलते आज पौड़ी का नाम पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल सोमवार (20 जनवरी) को 75 साल के हो गए है. तो चलिए जानते हैं उनके बारे में खास बातें...
अजीत डोभाल का जन्म पौड़ी जनपद के घीड़ी गांव में 20 जनवरी 1945 को हुआ था. अजीत की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव में हुई और आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें पौड़ी से बाहर जाना पड़, लेकिन आज देश की मुख्य जिम्मेदारी संभालने के बाद भी वह समय-समय पर अपने गांव में पूजा-अर्चना के लिए आते रहते हैं. सोमवार को उनके पैतृक गांव घीड़ी में भी लोगों ने उनका जन्मदिन मनाया.
पढ़ें- पिथौरागढ़: भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट पुल टूटा, अग्रिम पोस्ट से जवानों का संपर्क कटा
एनएसए अजीत डोभाल यूं ही भारत के जेम्स बॉन्ड नहीं कहलाते हैं, उनकी बहादुरी और वीरता के आगे दुश्मन भी थर-थर कांपते हैं. यही कारण है कि उन्हें दूसरी बार देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया. इतना ही नहीं उन्हें मोदी कैबिनेट में भी शामिल किया गया.