पौड़ी/रुद्रप्रयाग:अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग और नगर पालिका की तरफ से संयुक्त अभियान चलाकर बाजारों से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. दरअसल, पिछले लंबे समय से ही कई सब्जी फल विक्रेता अन्य व्यापारी शहर की सड़कों पर कब्जाकर अपने सामानों, फल की दुकानों से बाहर रखकर अतिक्रमण किये हुए थे. जिससे कि आम जनमानस को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा था.
पौड़ी में लंबे समय से सड़कों पर अपना सामान रखकर अवैध अतिक्रमण को संयुक्त टीम की ओर हटाया गया साथ ही कुछ दुकानदारों के चालान भी किये गए. एसडीएम एसएस राणा ने बताया कि पौड़ी शहर के दुकानदारों की ओर से दुकान का सामान सड़कों पर रखा जा रहा था, साथ ही कुछ ठेली विक्रेता बिना अनुमति के ही सड़कों पर अपने ठेलियां लगा रहे थे. जिससे आए दिन जाम की समस्या हो रही थी. ऐसे में नगर पालिका ने सड़कों पर आए सामना को जब्त कर ठेली को जब्त कर लिया गया है.