श्रीनगरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में कैद है. ऐसे में में लोग अपने घरों में बैठकर कुछ न कुछ क्रिएटिव कर रहे हैं. ऐसा ही क्रिएटिवटी श्रीनगर की सात साल की आध्या भट्ट ने दिखाई है, जो सभी को कोरेना से लड़ने की प्रेरणा दे रही है.
दरअसल, श्रीनगर के सेनफोर्ड स्कूल में पढ़ने वाली 7 साल की आध्या भट्ट कविता के जरिए कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. जो इनदिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. साथ ही लोग इस कविता को खूब पसंद भी कर रहे हैं.