पौड़ी:सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें (Government Ration Shop) लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. दुकानों में रखा राशन सीलन से बर्बाद होने की कगार पर है. एसडीएम आकाश जोशी ने छापेमारी कर संबंधित दुकान का लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए हैं.
जिला मुख्यालय पौड़ी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों (Ration Dukaan) में रखा राशन सीलन से बर्बाद होने की कगार पर है. इतना ही नहीं मुख्यालय में कई दुकानों में मिठाइयां व उपयोग में लाया जाने वाला तेल भी धूल फांक रहा है. प्रशासन की टीम ने छापामारी व औचक निरीक्षण किया तो सारी तस्वीर सामने आयी. वहीं पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन की दुकान के अभिलेख पूरे नहीं मिलने पर सिसई व सिद्धखाल दुकानों की जमानत राशि जब्त कर ली गई है. मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी (Pauri SDM Akash Joshi) व पूर्ति निरीक्षक (Pauri Supply Inspector) शैलेंद्र बडोला की संयुक्त टीम ने देवप्रयाग रोड स्थित सस्ते गल्ले की दुकान में छापेमारी व निरीक्षण किया.
पढ़ें-पौड़ी: खाद्य सुरक्षा विभाग ने दालों के 20 से ज्यादा लिए सैंपल, दूध विक्रेता पर 50 हजाप का जुर्माना