उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में सस्ता गल्ला राशन हो रहा सीलन से बर्बाद, एसडीएम ने दिए लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश - लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश

पौड़ी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों (Government Ration Shop) में रखा राशन सीलन से बर्बाद होने की कगार पर है. एसडीएम आकाश जोशी ने छापेमारी कर संबंधित दुकान का लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 19, 2022, 12:10 PM IST

पौड़ी:सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें (Government Ration Shop) लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. दुकानों में रखा राशन सीलन से बर्बाद होने की कगार पर है. एसडीएम आकाश जोशी ने छापेमारी कर संबंधित दुकान का लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए हैं.

जिला मुख्यालय पौड़ी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों (Ration Dukaan) में रखा राशन सीलन से बर्बाद होने की कगार पर है. इतना ही नहीं मुख्यालय में कई दुकानों में मिठाइयां व उपयोग में लाया जाने वाला तेल भी धूल फांक रहा है. प्रशासन की टीम ने छापामारी व औचक निरीक्षण किया तो सारी तस्वीर सामने आयी. वहीं पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन की दुकान के अभिलेख पूरे नहीं मिलने पर सिसई व सिद्धखाल दुकानों की जमानत राशि जब्त कर ली गई है. मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम ने जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी (Pauri SDM Akash Joshi) व पूर्ति निरीक्षक (Pauri Supply Inspector) शैलेंद्र बडोला की संयुक्त टीम ने देवप्रयाग रोड स्थित सस्ते गल्ले की दुकान में छापेमारी व निरीक्षण किया.
पढ़ें-पौड़ी: खाद्य सुरक्षा विभाग ने दालों के 20 से ज्यादा लिए सैंपल, दूध विक्रेता पर 50 हजाप का जुर्माना

निरीक्षण के दौरान दुकान में जरूरत से ज्यादा सीलन पाई गई. जिससे राशन बर्बाद होने की कगार पर पहुंच रहा है. जबकि रेट लिस्ट गायब तो स्टाक पंजिका भी अपडेट नहीं मिली. बताया कि दुकान में साफ-सफाई नहीं होने, अत्यधिक गंदगी तथा शटर बंद होने से खाद्य सामग्री बर्बाद हो रही है. जिस पर एसडीएम ने संबंधित दुकान का लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए. जबकि धारा रोड में 2 किराने व एक मिठाई की दुकान तथा लोअर बाजार में 1 दुकान में भी औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान होटल में मिठाई, खानपान सामाग्री बिखरी पाई गई तथा उन्हें ढका नहीं गया था.
पढ़ें-टिहरी में 24 होटल और रिजॉर्ट पर की गई छापेमारी, मिली कई अनियमितताएं

साथ ही होटल में बासी आटा गूंथा हुआ पाया गया व कढ़ाई में तेल भी खुला पाया गया. जिस पर एसडीएम ने उन पर चालानी कार्रवाई करते हुए दोबारा ऐसा ना करने की चेतावनी भी दी. वहीं जिलापूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने दूरस्थ क्षेत्र बीरोंखाल में दो दुकानों का निरीक्षण किया, तो पता चला कि ये दोनों बिना अभिलेखों के ही संचालित हो रहे हैं. डीएसओ ने बताया कि अभिलेख पूरे नहीं मिलने पर सिसई व सिद्धखाल दुकानों की जमानत राशि जब्त कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details