पौड़ी: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पाबौ चौकी और पौड़ी शहर में बीते दिनों हुई चोरियों के मामले में एक और आरोपी पुलिस के हाथ लगा है. आरोपी के कब्जे से 16 हजार की नकदी, 32 इंच की एलईडी टीवी और एक लोहे की रॉड बरामद हुई है. वहीं, इस मामले में एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
सभी चोरियों में इन दो लोगों का हाथ:पुलिस ने दावा किया है कि इन सभी चोरियों में इन दो लोगों के गिरोह का ही हाथ है. जिसमें पौड़ी-श्रीनगर रोड पर एक घर से लाखों के गहने चोरी होने. एक बंद घर का ताला तोड़ सामान चोरी करने के साथ ही दो अन्य मामलें शामिल हैं.
पेट्रोल पंप के ऑफिस से 40 हजार रुपये की हुई थी चोरी:पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि चोरी के आरोप में आरोपी शाहिद खान उर्फ राजा उम्र 23 साल को पौड़ी से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इसी गिरोह ने बीते दिनों पाबौ के एक पेट्रोल पंप के ऑफिस से 40 हजार की नकदी चुराई थी.