श्रीनगर:आप (Aam Aadmi Party Uttarakhand) के पौड़ी जिलाध्यक्ष गजेंद्र चौहान ने पत्रकार वार्ता कर भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा व कांग्रेस ने जनता को खूब लूट लिया है. अब तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी जनता के बीच पहुंच रही है. लगातार लोगों से भी आप पार्टी के लिए सुझाव मिल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आप जनता के बीच पहुंचकर हिंदुत्व व राष्ट्रवाद के मुद्दों से हटकर स्थानीय व मूलभूत जरूरतों की बात कर रही है. जिसके कारण लोगों का भरोसा आम आदमी पार्टी की ओर बढ़ रहा है. आम आदमी पार्टी की ओर से वह श्रीनगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें श्रीनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने की बात कहीं है. जिसको देखते हुए वे अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं.